रायपुर . कोरोना के डर से राजधानी के गली मोहल्लों में अब अलग-अलग रूप नजर आ रहे हैं। कहीं समझदारी हो रही है तो कहीं नासमझी भी की जा रही है। शहर में कुछ घरों ने समझदारी दिखाते हुए घर के अंदर आने से पहले सेनिटाइजर लगाने की हिदायत मेन गेट पर ही लगा दी है।
राजधानी में ऐेसे हजारों परिवार हैं जिन्होंने अपने घर के सामने सेनिटाइजर भी रख दिया है। ताकि भीतर आने वाले इसका इस्तेमाल कर लें। इसके विपरीत, कहीं-कहीं टोटके भी आजमाए जा रहे हैं। ऐसा उन घरों में हो रहा है जहां पढ़े लिखे लोग हैं। घरों के दरवाजे पर आमतौर पर लगाए जाने वाले नींबू मिर्ची पर लोग अब गो कोरोना भी लिखने लगे हैं। भास्कर की अपील है कि सेनिटाइजर लगाने की हिदायत, हैंडवाश जैसी साफ-सफाई से जुड़ी हिदायतें और एहतियात जरूरी हैं। इस तरह के भ्रम में पड़ना बिल्कुल भी ठीक नहीं।